हाथरस- श्री जाहरवीर कमेटी सेवा समिति रजि. हाथरस के तत्वावधन में शहर में धूमधाम के साथ निकाली गई जाहरवीर बाबा जी विशाल शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का भव्य स्वागत

हाथरस। श्री जाहरवीर कमेटी सेवा समिति रजि. हाथरस के तत्वावधन में गतवर्षो की भांति इस वर्ष भी 35 वां छड़ी मेला जाहरवीर जी गोगाजी महाराज की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। इस छड़ी यात्रा का शुभांरभ बासुदेव माहौर ने आरती करके किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्वालुओं ने श्री जाहरवीर बाबा के जय घोष के नारे लगायें। इससे सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर माहौर ने अपने उदबोधन में कहा कि पिछले 34 वर्षो से जिन श्रद्वालुओं ने मेला महोत्सव में सहयोग किया है वे सभी वर्तमान कमेटी बधाई की पात्र है। श्रद्वा और भक्ति से समाज भी एक सूत्र में जुड़ता है। सभी पर जाहरवीर बाबा की कृपा बरसती है व खुशहाली आती है।
प्रभू की यात्रा ढोल तासे व बैंड बाजे व बाहर से आई हुई मनुहारी झांकियों ने समा बिखेरा। हजारों श्रद्वालुओं ने उपस्थित में शहर में निकाली गई शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा, पूजा अर्चना, आरती, प्रसादी वितरण कर स्वागत किया जिससे सारा शहर भक्ति में झूम उठा। मेले में प्रमुख रूप से काली की झांकी, गोविन्द्र भगवान की झांकी, राधा-कृष्ण की झांकी, गोरखनाथ की झांकियों मेले में मुख्य आर्कषण रही। शहर के मुरसान गेट से शुरू होते घंटाघर, ब्रज वाला कुंआ, मोहन गंज, पंजाबी मार्केट, गुड़हाई बाजार, नजहाई बाजार, कमला बाजार, सराफा बाजार आदि स्थानों से होते हुये वापसी लाला का नगला जाकर समाप्त हुई। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अनिल शर्मा, नरेश वाष्र्णेय, भूपेन्द्र उपाध्याय, आनन्द वाष्र्णेय, महेश चन्द्र, पवन कुमार, बाल मुकुन्द, पं. कृष्णदत्त शर्मा, ओमप्रकाश, भंवर सिंह पौरूष, अशोक कुमार कश्यप, महेन्द्र कुमार शर्मा, संजू वाष्र्णेय, हेमन्त वाष्र्णेय, गिर्राज किशोर अग्रवाल, गोरव अग्रवाल, विशाल शर्माद्व प्रवीन वाष्र्णेय, रिषी कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1