हाथरस- आयुष मेडीकल एसोशियन हाथरस के तत्वाधान में प्रेम रघु हाॅस्पीटल में योग दिवस का किया गया आयोजन

हाथरस। आयुष मेडीकल एसोशियन हाथरस के तत्वाधान में प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडीकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल आगरा रोड़ हाथरस में द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम का 21 जून को प्रातः 7 बजे से 9 बजे  आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुुंवर धर्मवीर सिंह चैधरी पूर्व ब्लाक प्रमुख मुरसान विशिष्ठ अतिथिगणों में योग शिक्षक व चिकित्सक डा0 मोहनीश शर्मा, प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडीकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल के डाॅयरेक्टर डा0 पी0पी0 सिंह, मथुरा से डा0 वीरेन्द्र सिंह, भारतीय चिकित्सा केन्दीय परिषद के सदस्य डा0 जाहिद हुसैन थे। कार्यक्रम में नर्सिंग काॅलेज के प्रधानाचार्य, अध्यापक व छात्रों ने योगा अभ्यास किया तथा कार्यक्रम में विशेष रूप से आयुष मेडीकल एसोशियन हाथरस के अध्यक्ष डा0 रवि चैधरी, आयुष प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 कुनाल वाष्र्णेय, डा0 वीरेन्द्र कुमार, डा0 योगेश कुमार, डा0 नूर मोहम्मद, डा0 आर0सी0 गोला, विजयगढ़ से वैद्य सुदेश अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष योगदान दिया तथा कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डा0 आर0 के0 सिंह व डा. मीनेश सिंह ने सभी का आभार प्रदर्शित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का तहेदिल से धन्यवाद किया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1