हाथरस- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय की ब्रह्माकुमारी बहिनों ने किये कई आयोजन

हाथरस। योगी तो सारा संसार ही है। किसी का अपने परिजनों माता-पिता, बन्धु, बांधव, बच्चों के साथ योग है। किसी का संसार का सबसे धनी बन जाने के लिए बहुत धन कमाने के लिए योग है। कोई शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योगासनों के अभ्यास में लगे हैं। यह सभी योग हैं भौतिक जो शारीरिक आवश्यकताओं को पूरा करेंगे। लेकिन आत्मा का परमात्मा के साथ मिलन हो जाये, उसे शान्ति, प्रेम, आनन्द की अनुभूति हो, अतिन्द्रिय सुख का अनुभव हो। एक ऐसा अनुभव जिसके करने के बाद किसी प्रकार के ऐन्द्रिय सुखों की लालसा खत्म हो जाती है । योग तो वह है राजयोग जो आत्मा को स्वयं के ऊपर राज्य करना सिखाता है तथा जिससे मनुष्य के जीवन में गुणों का समावेश हो जाता हो। सहज राजयोग का अभ्यास और करने एवं लोगों तक उसकी जानकारी पहुँचाने के लिए अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय की बीके शान्ता बहिन के सानिध्य मे सेवाकेन्द्र पर प्रातःकाल नियमित योगाभ्यासियों के लिए एवं दोपहर को दूर दूर स्थित गीतापाठशालाओं एवं सायंकाल के आयोजन के अलावा चैपाल सागर पर भी राजयोग का योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान बीके दुर्गेश बहिन, बीके नीतू बहिन, बीके कोमल बहिन, बीके सुधा बहिन का सानिध्य रहा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1