हाथरस/सासनी- गांव तिलौठी में मकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर स्वाहा
hathras live
0
हाथरस/सासनी। कोतवाली क्षेत्र के गांव तिलौठी में एक ग्रामीण के मकान में बीती रात अचानक आग लगने के कारण उसका लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। गांव तिलौठी का वेदपाल पुत्र दीनदयाल गाजियाबाद में जॉब करता है। जो अपनी पत्नी के साथ दो दिन पूर्व छुट्टी बिताने के बाद गाजियाबाद चला गया। बताते हैं कि गुरुवार को वेदप्रकाश का छोटा भाई, बहन तथा मां रात को छत पर सो गये। इसी बीच करीब रात एक बजे उसके मकान में अचानक आग लग गई। इसके बारे में किसी को कोई पता नहीं चला। आग ने जब रौद्र रुप धारण किया तो लपटें उठने लगी और पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों की आंख खुल गई। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से पानी मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार दमकल को फोन किया मगर संपर्क न हो सका। उधर छत पर सो रहे वेद प्रकाश की मां, बहन और भाई को ग्रामीणों ने बाहर से सीढ़ी लगाकर छत से नीचे उतारा। इस दौरान वेद प्रकाश के मकान की दीवारें फट गईं। चारों ओर धुंआ भर गया तथा घर में रखा डबल बैड, अलमारी तथा उसमें रखे कपड़े एवं अन्य सामान, पहनने तथा बिस्तर सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। हांलाकि सूचना मिलने पर सुबह पुलिस एवं दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल की।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।