हाथरस/सासनी- गुटखा बीड़ी की आड़ में बिक रहा गांजा, पुलिस खामोश
hathras live
0
हाथरस/सासनी। कस्बा में कई गुटखा पान बीड़ी आदि दुकानों पर गांजे का व्यापार फल फूल रहा है। सौ रूपये से लेकर पांच सौ रुपये की पुडिया चलते फिरते में भी बेची जा रही हैं। इस पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकामयाब सिद्ध हो रही है। बता दें कि पूर्व में एसओ रहे कुशल पाल सिंह ने गांजा किंग से पूर्व कई छुटभैयाओं को अच्छा खासा माल बरामद कर सलाखों के पीछे भिजवाया था। और बड़ी मशक्कत के बाद गांजा किंग खरगेश को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इससे नशे के कारोबारियों में एसओ कुशलपाल सिंह का भय व्याप्त था और कारोबार में कमी आई थी। एक दो लोग ही छुप-छुप कर इस कारोबार को चला रहे थे। मगर कुशलपाल सिंह का स्थानांतरण होने पर यही लोग फिर से सिर उठाने लगे हैं और अपने लोगों को गली मोहल्लों में लगाकर गांजे की बिक्री करा रहे हैं। आगरा अलीगढ़ मुख्य मार्ग, बजरिया, पारस कालोनी, मोहल्ला चामणवाला आदि जगहों पर इन गांजे कारोबारियों के अड्डे बने हुए हैं। जहां फुटकर में माल सप्लाई किया जाता है। गांजे की इस बिक्री का किशोर और युवकों पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। गलियों में निकलने पर गांजे के धुंए की बदबू से लोगों का जीना और निकलना मुहाल हो गया है। कस्बा के सभ्रांत लोगों ने इन गांजा कारोबारियों के खिलाफ उच्चाधिकारियों से शिकायत की है।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।