हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रामपुर में बीती रात्रि को सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से भारी सनसनी फैल गर्इ तथा सूचना पर 108 समाजवादी स्वास्थ्य सेवा एम्बूलेंस द्वारा उक्त व्यक्ति के शव को बागला अस्पताल लाया गया।
गांव रामपुर में बीती रात्रि को सड़क किनारे एक अज्ञात करीब 50 वष्र्ाीय व्यक्ति की लाश पड़ी मिलने से भारी सनसनी फैल गर्इ तथा मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सूचना थाना पुलिस व एम्बूलेंस सेवा 108 को दी जिस पर एम्बूलेंस सेवा व पुलिस पहुंच गर्इ और उसे बागला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की जहां शिनाख्त नहीं हो सकी है वहीं ग्रामीणों द्वारा उसकी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो जाना माना जा रहा है।
उक्त सम्बन्ध में थाना एसओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की मौत के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है। लेकिन उसके शरीर पर कोर्इ चोट नहीं है और हो सकता है उसकी मौत हार्टअटैक व अन्य किसी बीमारी से हो गर्इ हो।



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।