डीएम ने तहसील दिवस में सुनी समस्याये, कडी चेतावनी के साथ दिये निर्देश दिये


हाथरस। जिलाधिकारी अनिल राज कुमार ने मंगलवार को हाथरस में आयोजित तहसील दिवस में जनसमस्याओं की सुनवार्इ करके उनके प्रभावी निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। डीएम ने प्रार्थना पत्रों पर अनिवार्य रूप से आवेदक अथवा नजदीकी व्यक्ति का फोन/मोबार्इल नम्बर दर्ज कराने पर जोर दिया और तहसील दिवस में समाज कल्याण तथा वाणिज्यकर विभाग के किसी अधिकारी अथवा उनके अधीनस्थों की गैरहाजिरी को गंभीरता से लेकर उनका जबाब तलब करने के आदेश दिये। इस मौके पर जिला संयुक्त बागला चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम ने जांच करके 24 लोगों को मौके पर विकलांग प्रमाण पत्र जारी करके राहत पहुॅचार्इ।       मंगलवार को हाथरस में सम्पन्न तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक जेके शाही, सीडीओ रामधनी राम,सीएमओ डा0 आरपी सिंह, एसडीएम मदनचन्द दुबे, तहसीलदार कुमार संजय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय जनसमस्याओं की सुनवार्इ की। डीएम ने अधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयवद्ध निस्तारण करने के बारे में कडी हिदायत दी।उन्होंने तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रों पर अनिवार्य रूप से आवेदक अथवा नजदीकी व्यक्ति का फोन/मोबार्इल नम्बर दर्ज कराने तथा शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के बारे में शिकायतकर्ता को भी लिखित रूप में सूचित करने के लिए एसडीएम तथा तहसीलदार को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इस दौरान तहसील दिवस पंजिका का मुआयना करके प्रार्थना पत्रों के निस्ताण की स्थिति का जायजा लिया। तहसील दिवस पंजिका के कालम नंबर 3 पर विगत 16 अ्रपे्रल को हाथरस में सम्पन्न तहसील दिवस में प्राप्त प्रार्थनापत्रों के शिकायतकत्र्ताओं के फोन/मोबार्इल नंबर दर्ज होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और तहसीलदार से स्पष्टीकरण तलब करते हुए भविष्य में पुनरावृति होने के लिये सचेत किया।      तहसील दिवस में सतीशचन्द्र गुप्ता ने अक्रूर इंटर कालेज के बाहर बगीचा मंदिर की जमीन पर बने कुंआ पर नामजद व्यक्ति द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाने, मीतर्इ निवासी भीकम्बर ने नामजद द्वारा आबंटन भूमि पर जबरन कब्जा करने, परसारा के बनवारी लाल ने नामजद द्वारा पोखर पर कब्जा करने तथा अर्इयापुर खुर्द निवासी संजय ने गांव में मरघट की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के बारे में प्रार्थनापत्र देकर राहत दिलाने की गुहार लगार्इ।  गांव मिर्जापुर के सत्यप्रकाश गौतम ने दबंगों द्वारा अनधिकृत रूप से सबमर्सिबल पम्प चलाकर गांव में जल स्तर घटाने, नगला खान के राजपाल सिंह ने खराब विद्युत ट्रांसफार्मर बदलवाने, कचपुरा के सतीष चन्द ने राषन दुकानदार द्वारा राषन सामग्र्री देने तथा हतीसा की श्रीमती सरोज देवी ने नामजदों द्वारा उत्पीडन करने की प्राथमिकी दर्ज करने के बारे में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करके अधिकारियों से राहत दिलाने की गुहार लगार्इ। जिलाधिकारी ने प्रस्तुत सभी प्रार्थना पत्रों को विभागीय अधिकारियों को संदर्भित कर समय से गुणवत्ता सहित निस्तारण करकेकृत कार्यवाही के संबंध में शिकायतकर्ता को भी लिखित रूप में सूचित करने के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए।  तहसील दिवस में पुलिस उपाधीक्षक राघवेन्द्र सिंह चौहान, डीएफओ एसएस श्रीवास्तव, डीएसओ दीपक कुमार, डीपीआरओ वीपी सक्सैना, डीआर्इओएस राजेष कुमार, बीएसए देवेन्द्र गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी यतीश चन्द्र गुप्ता, उप निदेशक-कृषि प्रसार राम प्रताप, जिला कृषि अधिकारी शिव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कुसुमलता राघव, विद्युत, पीडब्लूडी, सिंचार्इ, जल निगम आरर्इएस, नलकूप आदि विभागों के अभियन्ताओं सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1