पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन, डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

हाथरस। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जिला कलेक्ट्रेट पर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन आज नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन एक भी प्रत्याशी द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। वही जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु बनाए गए नामांकन कक्ष सहित नामांकन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट के विभिन्न स्थलों बैरीकेटिंग का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर व बाहर लगाई गई बैरिकेटिंग व नामांकन के दृष्टिगत प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई तैयारियों का भ्रमण कर नामांकन तथा निर्वाचन से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जनपद में तीसरे चरण में 7 मई  को मतदान होना है। जिसके लिये कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित नामांकन कक्ष में आज से नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हुई है।।             जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में नामांकन 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होंगे।।      
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, अपर जिला सूचना अधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद थे।।    लोकसभा चुनाव 2024 के तहत शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के आज प्रथम दिन एक भी प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। वही नामांकन को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुस्तादी से अपनी सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर नामांकन व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तत्पर है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने