हाथरस में आज आएंगे बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, करेंगे जनसभा

हाथरस। जनपद में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। जिला प्रशासन के साथ-साथ राजनीतिक दल भी चुनावों को लेकर तैयारियों  में जुट गये हैं। आज बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और बसपा सुप्रीमो मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी आकाश आनंद हाथरस में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा अन्य राजनीतिक दलों के भी बड़े नेताओं का आगमन भी हाथरस में प्रस्तावित है। शीघ्र ही उनके भी कार्यक्रम घोषित हो जाएंगे।


इस समय लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेजी से चल रही है और गर्मी के साथ-साथ चुनाव भी तेजी पकड़ रहा है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। भाजपा ने हाथरस सुरक्षित लोकसभा सीट से प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान, बसपा ने हेमबाबू धनगर और सपा कांग्रेस गठबंधन ने जसवीर वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया है। बसपा और सपा ने चुनाव प्रचार अभियान में तेजी लाना शुरू कर दिया है और इसी के तहत आज 13 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी द्वारा आगरा अलीगढ़ बायपास पर हतीसा संस्कार सिटी स्थित आरएस गार्डन पर विशाल जनसभा आयोजित की गई है। जिसमें  दोपहर 12 बजे बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और पार्टी सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के राजनीतिक उत्तराधिकारी आकाश आनंद जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए बसपा द्धारा जोरशोर से तैयारी की जा रही है।। बसपा जिलाध्यक्ष बनी सिंह जाटव ने बताया कि जनसभा को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है तथा जनसभा में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे । वही जनसभा में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद बाबू मुनकाद अली, आगरा अलीगढ़ मंडल के मुख्य कोऑर्डिनेटर सूरज सिंह, वरिष्ठ बसपा नेता डॉ. अविन शर्मा, महेश बाबू कुशवाहा, रणवीर सिंह सेंगर आदि तमाम नेता भी भाग लेंगे ।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने