भाजपा, बसपा व सपा प्रत्याशियों सहित 14 ने खरीदे नामांकन पत्र

हाथरस। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज से जिला मुख्यालय पर नामांकन की प्रक्रिया जहां शुरू हो गई है। वहीं आज एक भी प्रत्याशी द्वारा प्रथम दिन नामांकन दाखिल नहीं किया गया है,लेकिन आज नामांकन पत्रों की धड़ाधड़ बिक्री हुई है और पहले ही दिन 14 लोगों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।।   लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जनपद में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान आयोजित होगा और चुनावी प्रक्रिया के तहत आज 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल होंगे तथा आज नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन एक भी प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन दाखिल नहीं किया गया है तथा आज पहले दिन 14 लोगों द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु नामांकन कक्ष से नामांकन फार्म खरीदे गए हैं।


जानकारी के मुताबिक आज कलेक्ट्रेट स्थित  नामांकन कक्ष से जिन 14 लोगों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए हैं, उन्हें हरि प्रकाश आर्य (ओमप्रकाश सिंह) संयुक्त समाजवादी दल, अनूप सिंह (सुनील कुमार वर्मा) भारतीय जनता पार्टी, दिनेश सांई निर्दलीय, रविकांत आर्य निर्दलीय, जयपाल (यतेंद्र कुमार) निर्दलीय, राजपाल सिंह निर्दलीय, जसवीर सिंह (रामनारायण काके)समाजवादी पार्टी, शुभम लाहौरी निर्दलीय, राकेश निर्दलीय, जयवीर सिंह पिछड़ा दलित मुस्लिम न्याय मोर्चा, बहादुर सिंह (बृजमोहन) जय जवान किसान नौजवान संविधान पार्टी, राजेंद्र कुमार मौलिक अधिकार पार्टी, घनश्याम सिंह स्वराज भारतीय न्याय पार्टी, हेमबाबू धनगर (बनी सिंह ) बहुजन समाज पार्टी द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने