हाथरस- 11 लाख की अंतिम कुश्ती दो भारत केसरी पहलवानों के बीच बराबर छुटी, मेले में आखिर दिन सुबह 4 बजे तक चला कुश्ती दंगल

हाथरस। ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध व ऐतिहासिक लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 105 वें मेला महोत्सव के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आज तडके समापन हो गया तथा दंगल में आखिरी दिन की अंतिम कुश्ती ऐतिहासिक रूप से इस बार 11 लाख रूपये ईनाम की दो भारत केसरी पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ और काफी जोर आजमाइश के बाद मुकाबला बराबरी पर छूटा। दंगल आज तडके सुबह साढे 4 बजे समापन हुआ। तथा दंगल ने इस बार ऐतिहासिक आयाम स्थापित किये हैं।
लक्खी मेला महोत्सव के मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल में दंगल संयोजक एवं युवा सपा नेता अतुल अग्रवाल के संयोजन में आयोजित 6 दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का आज तडके सुबह साढे 4 बजे सांतवे दिन समापन हुआ है और दंगल में आखिरी दिन अंतिम कुश्ती 11 लाख रूपये ईनाम की भारत केसरी पहलवानों के बीच भिडन्त हुई जिसमें भारत केसरी पहलवान जुगेन्द्र पहलवान सोनीपत हरियाणा व भारत केसरी पहलवान कृष्णा पहलवान के बीच उक्त मुकाबला लडा गया जिसमें दोनों पहलवानों ने करीब आधे घण्टे से भी अधिक समय तक मल्ल विद्या के रोमांचक जौहर दिखाते हुए जोर आजमाइश की लेकिन काफी कशमकश के बाद मुकाबला बराबरी पर छूटा।
विराट कुश्ती दंगल में उक्त दोनों पहलवानों को बराबर रहने पर ईनाम की धनराशि दंगल नियमानुसार बराबर बांटकर एक-एक मैडल, बुर्ज, अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह आदि देकर सादाबाद विधायक देवेन्द्र अग्रवाल व दंगल संयोजक अतुल अग्रवाल तथा विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। विराट कुश्ती दंगल ने इस बार जहां ऐतिहासिक आयाम स्थापित किये हैं वहीं दंगल पहली बार तडके सुबह साढे 4 बजे तक चला है और रोमांचक कुश्तियों को देखने के लिए हजारों की भीड दंगल स्टेडियम जस की टस जमी रही।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने