चाँदी (घुघंरु) कारोबारी के घर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

- चोरी की गई 27 किलो 200 ग्राम चांदी के साथ 2 अभियुक्त किए गिरफ्तार

हाथरस। एसओजी टीम व थाना सादाबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना सादाबाद क्षेत्रान्तर्गत चाँदी (घुघंरु) कारोबारी के घर हुई चोरी की घटना का आज सफल अनावरण किया गया है। पुलिस ने घटना कारित करने वाले दो चोरो को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की गई 27 किलो 200 ग्राम चांदी तथा एक अपाचे मोटर साईकिल बरामद की है। बता दें कि अभी हाल ही में सादाबाद क्षेत्र के विसावर निवासी घुंघरूं कारोबारी के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर एसओजी व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया था। जिसके फलस्वरूप आज एसओजी टीम व थाना सादाबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस को बड़ी सफलता मिली और पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 2 अभियुक्त को ग्राम विधिपुर पुलिया के पास बम्बा पटरी से गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से चोरी की गई 27 किलो 200 ग्राम चांदी व एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा विधिपूर्ण कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1