हाथरस। हसायन क्षेत्र के भरतपुर रोड पर स्थित बाँके बिहारी जच्चा बच्चा केंद्र हॉस्पिटल में डेंगू का भय दिखाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा था जिसकी शिकायत लगातार स्वास्थ्य अधिकारियों को प्राप्त हो रही थी जिसके दृष्टिगत एसीएमओ व चिकित्सा अधिकारी हसायन द्वारा हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय वहां 3 मरीज भर्ती पाए गए जिसमे पूनम पत्नी कमल सिंह नगला मियां का ऑपरेशन द्वारा प्रसव हुआ था तथा रामवती 60 वर्ष तथा अस्मिता देवी का डेंगू का भय दिखाकर इलाज किया जा रहा था। जबकि इसकी कोई सूचना सीएमओ को नहीं दी गई थी। अस्पताल में कोई भी योग्य चिकित्सक उपस्थित नहीं था केवल एक फार्मेसिस्ट व एक स्टाफ नर्स अधिकारियों को वहां उपस्थित मिले। जिसको लेकर एसीएमओ के द्वारा संचालक को नोटिस देकर 2 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।