सिकन्दराराव। नगर में नगर पालिका द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत डेंगू के रोकथाम के लिए फोंगिग कराई गई। साथ स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर नगर वासियों को जागरूक किया गया। बता दें कि डेंगू बीमारी के प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने रैली निकालकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर डेंगू और वायरल फीवर से बचाव हेतु नगर में छिड़काव कराया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष मुहम्मद मुशीर कुरैशी ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि घर में खुला पानी न रखें। घर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, घर के आस-पास कूड़ा कचरा न होने दें l वहीं उन्होंने त्योहारों को देखते हुए पालिका सफाई कर्मियों को कड़े निर्देश दिए कि नगर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सत्य प्रकाश बघेल, नरेश भारती, पवन पंडित, सभासद आबिद कुरैशी, सभासद एवरन सिंह जाटव, सभासद फहीम अंसारी, सभासद बबलू अंसारी, सभासद ललित कुमार, सभासद नावेद अल्लाह नूर कुरैशी, फैजान भारती, हसनैन कुरैशी आदि सहित अन्य पालिका सफाई कर्मी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।