हाथरस। लहरा रोड स्थित माँ रामवती महाविद्यालय में 28 अगस्त को करायी गयी सामान्य ज्ञान परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं का दाऊजी महाराज के 105 वें मेले में शिविर कैम्प में मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह रखा गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, ओ.पी.शर्मा, रामेश्वर उपाध्याय व राजकमल दीक्षित ने माँ सरस्वती के छविचित्र पर फूल माला पहनाकर व दीप प्रज्जवलित कर व छात्राओं ने सरस्वती वंदना गाकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बागला डिग्री कॉलेज के कॉमर्स हैड रहे ओ.पी.शर्मा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, बागला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य राजकमल दीक्षित, आर.डी. कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती मीता कौशल व विशिष्ट अतिथि के रूप में रामनाथ कौशिक, जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार देशमुख, मंडल कॉर्डिनेटर बृजमोहन राही, जितेंद्र स्वरुप शर्मा फौजी, आशु कवि अनिल बौहरे व संचालन वरिष्ठ पत्रकार गुरुदत्त भारती ने किया।
कॉलेज प्रबंधक रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को माँ रामवती देवी शिक्षा समिति द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें 567 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिनमें से 260 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी जिन्हें आज मेला में प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व मेंडल पहनाकर सभी को सम्मानित किया गया।
कॉलेज प्रबंधक रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को माँ रामवती देवी शिक्षा समिति द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें 567 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिनमें से 260 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी जिन्हें आज मेला में प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह व मेंडल पहनाकर सभी को सम्मानित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।