हाथरस/पुरदिलनगर- उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सासंद ने बांटे गैस कनेक्शन

हाथरस/पुरदिलनगर। कस्बा पुरदिलनगर मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना उज्जवला योजना के तहत हाथरस सांसद राजेश दिवाकर द्वारा मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण बालाजी इंडेन गैस एजेंसी के परिसर मे आयोजित कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम मे 600 महिलाओं को गैस कनेक्शन वितरण किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुये सांसद ने कहा कि इस योजना का मंुख्य उद्देश्य ईधन की ग्रामीण क्षेत्रों मे खाना पकाने के लिये उपयोग मे आने वाले अशुद्व जीवाश्म ईधन की जगह शुद्व एलजीपी गैस के उपयोग को बढावा देना है। योजना का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढावा देना और उनकी सेहत की सुरक्षा करना भी है। इसके अलावा योजना के लागू होने से कई और भी फायदे है। जैसे की जीवाश्म ईधन के उपयोग के कारण होने वाले प्रदूषण को कम करने मे सहायता करना। जीवाश्म ईधन पर आधारित खाना पकाने के साथ जुडे स्वास्थ्य के गंभीर खतरों को कम करना। जीवाश्म ईघन के उपयोग के कारण होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने मे सहायता करना। अशुद्व ईधन पर खाना पकाने की वजह से भारत मे होने वाली मौते की संख्या को कम करना। घर के अंदर के वायु प्रदूषण मे तीव्र श्वसन की वजह से युवा बच्चों मे होन वाली बीमारियों की रोकथाम। सरकार ने पहले ही वित्त वर्ष 2016-17 के लिये उज्जवला योजना के कार्यान्वन के लिये 2000 करोड रूपये का आवंटन किया है। सरकार चालू वित्त वर्ष के भीतर लगभग 15 करोड बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन वितरित करेगी।
कार्यक्रम का संचालन संजीव वर्मा, डां. विवेक, पवन, गिरीश कुमार ने किया। इस मौके पर मोहन बाबू, कौशल कपूर, उपेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह राणा, सत्यपाल सिंह, उपेन्द्र वाष्र्णेय, सुरेश प्रताप गांधी, विवेकशील राघव, कमलनयन वाष्र्णेय, प्रेम अग्रवाल, रेशम पाल सिंह, शंाति देवी राणावत, राजवीर सिंह कुशवाह, सचिन दीक्षित, कुंजबिहारी, अजय पालीवाल, अनिल शर्मा, रामू आचार्य, राघवेन्द्र प्रकाश गुप्ता, शिशुपाल आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1