हाथरस- मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर शिविर में पेंशनर्स सम्मेलन सम्पन्न

हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज के रिसीवर शिविर में पेंशनर्स सम्मेलन गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष व सम्मेलन के संयोजक अमृत सिंह पौनियां की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।  सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष व सेवानिवृत्त आई.ए.एस. आर.एन. त्रिपाठी ने मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप भार्गव, सम्मेलन संयोजक अमृतसिंह पौनियां, महामंत्री भंवरसिंह पौरूष, कोषाध्यक्ष राजकुमार पचैरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमशंकर पचैरी, मंडलीय अध्यक्ष आर. पी. शर्मा आदि मंचासीन अतिथयों ने उनका सहयोग किया। अतिथियों को शाल उढ़ाकर, माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन में महामंत्री भंवरसिंह पौरूष ने विस्तृत आख्या प्रस्तुत की। सम्मेलन में 75, 80, 85, 90, 95 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर्सों को मुख्य अतिथि द्वारा माल्यार्पण एवं शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा संगठन को मजबूत करने में विशेष योगदान करने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि आर. एन. त्रिपाठी ने सातवें वेतन आयोग हेतु गठित समिति के समक्ष प्रदेश संगठन द्वारा रखी गयी मांगों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा कि प्रदेश संगठन द्वारा राशिकरण की पुर्नस्थापना की समयावधि 15 वर्ष से घटाकर 9 वर्ष या 10 वर्ष की जाये। क्योंकि इस राशि की वापिसी 9 वर्ष में ही पूर्ण हो जाती है। इसके अतिरिक्त पेंशनर्स को कार्यरत कर्मचारियों की तरह कम से कम दो एल.टी.सी. की सुविधा दी जाये तथा पेंशन आयोग का गठन किया जाये।
सम्मेलन को वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप भार्गव, डा. देवेन्द्र कुमार शर्मा, हरस्वरूप शर्मा, मानसिंह यादव, नरेन्द्रदत्त गौतम ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन संयोजक व संगठन अध्यक्ष अमृतसिंह पौनियां ने सभी अतिथियों व पेंशनर्सों का आभार व्यक्त किया। सम्मेलन का संचालन बासुदेव  उपाध्याय ने किया।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1