हाथरस/सिकद्राराऊ- क्षेत्र के गांव पोरा मे महिला को घर मे घुस कर मारपीट कर लूटा, पुलिस ने नही लिखी रिपोर्ट, एसपी से की शिकायत

हाथरस। थाना सिकद्राराऊ क्षेत्र के गांव पोरा मे नामजद दबंगांे द्वारा एक महिला को उसके घर मे घुस कर मारपीट कर लूट ले जाने की घटना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की तो पिड़िता ने कप्तान से गुहार लगाई है।
       थाना क्षेत्र के गांव पोरा निवासी नीलकमल की पत्नी पिन्टू देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि 13 सितम्बर को वह अपने घर के अन्दर घरेलू कार्य कर रही थी तभी उसके पड़ोसी भूसन, पवन, रमन, सदन पुत्रगण सुरेन्द्र सिंह आये और गालिया देते हुये कहा कि तेरा पति कहा है बड़ा नेता बन रहा है, उसे देखना है विरोध करने पर नामजदों ने लात घूसों से उसे मारापीटा और बक्सें में रखे 50 हजार रूपये कानों से कुडंल लूट ले गये। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि भूसन ने तमंचे से फायर किया जिससे वह बाल-बाल बच गई गांव के लोगों ने बचाया। रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गये तो थाने से भगा दिया महिला का आरोप है कि आरोपीगण थाने में मिले जिन्होने वहां भी जान से मारने की धमकी दी। महिला ने पुलिस अधीक्षक से घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। 

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1