हाथरस। सिकन्द्रराराऊ मार्ग स्थित रतन गढी के पास बुधवार की दोहपर को तेज गति से जा रहा टैम्पों असतुलित होकर पल्टा जिसमें सवार एक महिला की मौत हो गई तथा आधा दर्जनभर यात्रियों को चोटे आई। मृतका कौन है और कहा से आई उसकी कोई कोई शिनाख्त नही हुई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर मेंण्डू अडडे से भूसें की तरह सावारियों को भर कर टैम्पो जक्शंन की ओर जा रहा था गांव रतन गढी के पास पहुचते ही टैम्पों असतुलित होकर पलट गया। जिसमें में फंसे यात्रियों की निकली चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर आ गये और आनन-फानन में टैम्पों में दबे लोगों को निकाला। 108 एम्बूलेंस की मदद से घायलों को बागला जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक वृद्व महिला को मृतक घोषित कर दिया सूचना मिलने पर थाना पुलिस आ गई जिसने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया देर सांय तक पहचान करने के प्रयास जारी थे। समाचार लिये जाने तक मृतका की कोई शिनाख्त नही हो पाई। चिकित्सकों के अनुसार आधा दर्जन मामूली रूप से घायल लोग प्राथामिक उपचार लेने के बाद चले गये। पूछे जाने पर थाना पुलिस ने बताया कि क्षतिग्रस्त टैम्पों को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश जारी है, तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही की जायेगी।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर मेंण्डू अडडे से भूसें की तरह सावारियों को भर कर टैम्पो जक्शंन की ओर जा रहा था गांव रतन गढी के पास पहुचते ही टैम्पों असतुलित होकर पलट गया। जिसमें में फंसे यात्रियों की निकली चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर आ गये और आनन-फानन में टैम्पों में दबे लोगों को निकाला। 108 एम्बूलेंस की मदद से घायलों को बागला जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक वृद्व महिला को मृतक घोषित कर दिया सूचना मिलने पर थाना पुलिस आ गई जिसने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया देर सांय तक पहचान करने के प्रयास जारी थे। समाचार लिये जाने तक मृतका की कोई शिनाख्त नही हो पाई। चिकित्सकों के अनुसार आधा दर्जन मामूली रूप से घायल लोग प्राथामिक उपचार लेने के बाद चले गये। पूछे जाने पर थाना पुलिस ने बताया कि क्षतिग्रस्त टैम्पों को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश जारी है, तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।