हाथरस। शासन द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात रेखा सुमन का 257 पदोन्नति में उनका तबादला आगरा डायट प्रवक्ता के रूप में शासन द्वारा हो गया है। तो वही जिला बीएसए के स्थान पर हरदोई जीजीआईसी के प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार निर्मल को हाथरस का नया बीएसए बनाया गया है। जहां उन्होने बुधवार की सुबह बीएसए आफिस पहुचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। और चार्ज लेने के बाद बीएसए कार्यालय के सभी बाबूओं से कार्यालय की जानकारी ली। उसके बाद उन्होने बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां गन्दगी देखकर नाराजी जताई। नये बीएसए योगेन्द्र कुमार निर्मल को चार्ज लेेने के बाद कार्यालय के सभी बाबूओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, पूर्व बीएसए रेखा सुमन को विदाई दी।
हाथरस- नवागत बीएसए योगेन्द्र कुमार निर्मल ने सभांला चार्ज
hathras live
0
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।