हाथरस/सिकन्द्राराऊ। हिन्दी प्रोत्साहन समिति के तत्वावधान में हिन्दी दिवस का आयोजन आज श्री दाऊ जी महाराज के मेला रिसीवर कैम्प में किया जायेगा। जिसकी तैयारियाॅ पूर्ण की जा चुकीं हैं। कार्यक्रम में 10 बजे से जनपदीय विद्यालयों के कक्षा 5, 8 व कक्षा 10 के विद्यार्थियों की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें बच्चों से उनके द्वारा पढ़े जा रहे हिन्दी पाठ्यक्रम से काव्यपाठ कराया जायेगा। तथा व्याकरण सम्बंधी प्रश्न भी पूॅछे जायेंगे। जिसमें निर्णायंकों द्वारा जो निर्णय किया जायेगा। उन सभी बच्चों को पुरूष्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। तदोपरान्त विराट कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें राधा गोविन्द पाठक, रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी, अनिल सारस्वत (काशीपुर), राम खिलाड़ी स्वदेशी, अनिल बाजपेई (हापुड़), सरदमिश्र लंकेश (पटयाली), निर्मल सक्सैना (कासगंज), रचना गोस्वामी (आगरा), राहित राकेश (बरेली) आदि कवियांे द्वारा काव्य पाठ किया जायेगा। तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डा0 राकेश, भारत किशोर, के0के0 राघव, मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी संयोजक देवेन्द्र दीक्षित शूल व सहसंयोजक देवेश सिसोदिया (आॅसू) ने अपने आवास पर एक प्रैसवार्ता के दौरान दी। वार्ता के दौरान बैठक में मुख्य रूप से हरिपाल सिंह यादव, शशिकान्त शर्मा, सतीश यादव, शिवेन्द्र दीक्षित, ऋषि सिसोदिया, मुनी सिसोदिया आदि लोग मौजूद थे।
हाथरस/सिकन्द्राराऊ- आज श्री दाऊ जी मेला में मनाया जायेगा हिन्दी दिवस, हिन्दी प्रोत्साहन के लिये अनूठी पहल
hathras live
0
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।