हाथरस। मेला श्री दाऊजी महाराज के मेले में बीती रात को मीना बैराइटी शो में उस वक्त हंगामा हो गया कुछ शराबी युवकों ने बैराइटी शो में डंास करने वाली एक डांसर का हाथ पकड़कर उसे नीचे खीच लिया और जिससे डांसर मंच से गिर गई। उसी बात पर बैराइटी शो में हंगामा खड़ा हो गया और घटना की सूचना पर तत्काल मेला कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुचे गये जहां उन्होने शराबी को लठियाते हुये एक शराबी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया। तो वही दूसरी बैराइटी शो में कुछ युवकों में आपस में मारपीट हो गयी मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने कुछ देर के लिये बैराइटी शो को बंद करा दिया गया। मेले में बीती रात कई जगह शराबी का अतंक देनेे को मिला। जहां कुछ युवकों ने तो एक महिला से छेड़छाड करते हुये भाग गये महिला ने पुलिस से शिकायत करने की कोशिश की तो एक भी पुलिसकर्मी देखने को नही मिला। तो वही दूसरी ओर मेले में ही एक युवक को जहरखुरानी का शिकार बना डाला और उसकी जेब में रखे पैसे लेकर शतिर युवक फरार हो गया। मेले में जमीन पर पड़े युवक को देख लोग उसे देखने के बाद में उसे होश आया तो उसने अपनी आप बिती बताई और युवक अपने घर चला गया था। बताते है कि जहरख्ुारानी शिकार युवक अलीगढ निवासी बता रहा था।
मेले में बांच टावर में अब नही देख रहे पुलिसकर्मी मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिये बनाये गये बांच टावर पर कही पर पुलिस कर्मी नही दिख रहे।
मेले में बांच टावर में अब नही देख रहे पुलिसकर्मी मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिये बनाये गये बांच टावर पर कही पर पुलिस कर्मी नही दिख रहे।
एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।