सिकंदराराव मे आरपीएफ व जीआरपी का यात्री सुरक्षा का दावा खोखला साबित, महिला यात्री का मंगलसूत्र ट्रेन से हुआ चोरी

  • रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे पड़े हुए हैं बंद

रिपोर्ट:- इश्तयाक भारती

हाथरस/सिकंदराराव। स्थानीय रेलवे स्टेशन सिकंदराराव पर आरपीएफ तथा जीआरपी कर्मियों की तैनाती होने के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। ट्रेन में चढ़ते समय व्यापारी की पत्नी के गले से चोरों ने सोने का मंगलसूत्र चुरा लिया। जिससे मौके पर महिला अचंभीत रह गई और घटना की जानकारी से जीआरपी को अवगत कराया गया। स्टेशन पर स्थापित चौकी पर मौजूद कर्मियों द्वारा जीआरपी थाना महिला को कासगंज भेजा गया। चोरों को पता है कि रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से बंद है जिसके चलते आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद हम इसमें कैद नहीं हो सकेंगे। रेलवे-स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा का दावा गलत साबित हो रहा है। वहीं कासगंज जीआरपी थाने में पीड़ित महिला ने अभियोग पंजीकृत कराया है |

पीड़ित महिला 

जानकारी के अनुसार सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे 55335 कासगंज गंगापुर सिटी पेसेंजर से मोहल्ला मटकोटा निवासी मधु वार्ष्णेय अपनी जेठानी सविता वार्ष्णेय के साथ अपनी बहन के घर हाथरस मिलने जा रही थी | 

ट्रेन के आते ही भीड़ भाड़ होने के कारण दोनों बहिनें ट्रेन में चढ़ते समय आगे पीछे हो गई, इसका फायदा उठाते हुए एक युवक ने मधु के गले से मंगलसूत्र तोड़ लिया और फरार हो गया |

चोरी को को लेकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई और मौके पर जीआरपी पुलिस आ गई। जीआरपी पुलिस ने कैमरा खराब होने का हवाला देते हुए महिला को कासगंज जीआरपी थाने भेज दिया। वहां महिला ने अभियोग पंजीकृत कराया है |

   घटना के सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी जीआरपी कासगंज जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट महिला की तहरीर पर दर्ज कर ली गई है। वही रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1