रिपोर्ट:- इश्तयाक भारती
सिकंदराराव। मंदिर पर रखी मिठाई को खाकर 20 लोगों के बीमार होने तथा एक महिला की मौत के मामले में एफडीए द्वारा लड्डुओं के लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी तक स्थानीय प्रशासन को नहीं मिली है। वही मंदिर पर मिठाई रखने वाले अज्ञात की पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है वही आगरा में चल रहे 18 बीमार लोगों मे से उपचार के बाद पांच लोग सकुशल ठीक होने के बाद अपने गांव आ गए हैं वही 13 लोगों का आगरा में उपचार चल रहा है।
![]() |
| गांव माधुरी मंदिर पर लगी ग्रामीणों की भीड |
जानकारी के अनुसार गोवर्धन पर पूजा के बाद मृतक मुन्नी मदेवी द्वारा देवी मंदिर पर रखे मिठाई के डिब्बों को उठाकर उसमें रखे लड्डुओं को प्रसाद समझकर अपने परिजनों तथा अन्य ग्रामीणों में बांट दिया था। जिनको खाते ही लगभग 20 महिला पुरुष व बच्चे उल्टी दस्त का शिकार हो गए थे। जिनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें उपचार के लिए नजदीकी कचौरा तथा मअगसौली में प्राइवेट चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया गया था। तथा अन्य बीमारों को उनके परिजन उपचार के लिए आगरा ले गये थे। अचानक बीमार महिला मुन्नी देवी की तबीयत खराब हो गई जिनका उपचार के लिए परिजन आगरा ले जा रहे थे। कि 55 बर्षीय महिला की रास्ते में मौत हो गई थी। मौत से भयभीत बीमारों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में 6 सीएचसी पर उपचार के लिए भर्ती हुए थे। जिनके परिजन भी बाद में उन्हें उपचार के लिए आगरा ले गये थे।
मिठाई खाकर बीमार होने की सूचना मिलने के बाद दूसरे दिन मौके पर अपरजिलाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक स्वास्थ्य विभाग तथा एफडीए की टीम मौके पर पहुंची थी। और वहां रखे लड्डू के डिब्बे को लेकर उनकी जांच के लिए लेकर आयी थी। उक्त को लेकर कोतवाली पुलिस मंदिर पर मिठाई के डिब्बे रखने वाले अज्ञात की तलाश कर रही है। वही स्थानीय प्रशासन भी फूड विभाग द्वारा जांच को भेजे गए लड्डुओं की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है।



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।