हाथरस।राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, धूमधाम से पालिकाध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर की धर्मपत्नी श्वेता चौधरी के वसुन्धरा एन्क्लेव स्थित कैम्प कार्यालय पर मनाई गई, जिसमें पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नवनीत शंखवार व उपस्थित पालिका कर्मचारी/अधिकारियों द्वारा सरदार पटेल के छवि चित्र पर माल्यपर्ण कर तथा उन्हें पुष्प अर्पित कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके पश्चात पालिकाध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी कर्मचारियों/अधिकारियों का राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देश की एकता और अखण्डता के लिये शपथ ग्रहण करायी।
इस अवसर पर बोलते हुए श्वेता चैधरी ने कहा कि सरदार पटेल को लौहे पुरूष के रूप में जाना जाता हैं देश की आजादी के बाद छोटी-छोटी रियासतों के एकीकरण कर एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा तथा इसलिए उनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता जलकल सोमप्रकाश, महेश शर्मा, सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक मुजाहिद उसेन, ओमप्रकाश अवर अभियन्ता हर्षबर्धन, सत्यवीर पहलवान, संजय अग्रवाल, राजकुमार साहब तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।