राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिवस

यतेंद्र सेंगर, संवाददाता

सासनी। विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी हाथरस में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजीव अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के छवि चित्र पर माल्यार्पण किया गया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजीव अग्रवाल जी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के आदर्शों एवं दृढ़ इच्छाशक्ति को अपने जीवन में धारण कर आगे बढ़े। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार जी द्वारा किया गया। शिक्षक संजय कुमार ने ने बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने विभिन्न रियासतों को मिलाकर एक अखंड भारत का निर्माण किया। इसी क्रम में राजीव राजीव कुमार ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन की घटनाओं पर प्रकाश डाला।

तथा संजय कुमार जी ने उनके जीवन परिचय से जुड़े तथ्यों को बच्चों को याद कराया और बताया अपने देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी का निर्माण कराया। जो कि 182 मीटर ऊंची है ।  राष्ट्र की अखंडता व एकता को बनाए रखने के लिए शपथ कराई गई।इसके बाद विद्यालय में एकता व प्रभात फेरी का आयोजन किया गया इस अवसर पर अरुण कुमार कौशिक  संजय कुमार ,राजीव कुमार,भारत सिंह , विनय कुमार  नीरज गुप्ता अशोक कुमार , महेंद्र प्रकाश सैनी मुकेश दिवाकर, हनी वशिष्ठ ,शिवम कुशवाहा यश कुशवाहा,राम खिलाड़ी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1