कल लगेगा स्वास्थ्य केन्द्र पर नेत्र परीक्षण व चिकित्सा शिविर

हसायन। जिला अंधता निवारण समिति के तत्वाधान में कल गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्फाद नेत्र चिकित्सालय बाजना मथुरा के द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।यह जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ रवि कौशिक व नेत्र परीक्षण अधिकारी ननकेश विमल ने सयंुक्त रूप से देते हुए सभी ब्लाक क्षेत्र के नेत्र रोगियों से नेत्र परीक्षण चिकित्सा शिविर में पंजीकरण कराकर आपरेशन के लिए चयनित होने पर उन्हे वाहन से हाथरस भेजा जाएगा।स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नेत्र रोगी अपने साथ पहचान पत्र, मोबाइल नम्बर व फोटो लेकर जरूर आना होगा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1