खारे पानी की समस्या का समाधान न होने पर होगा चुनाव बहिष्कार

हाथरस। बिकास खंड हसायन क्षेत्र के गांव नगला मया में युवा जन कल्याण समिति के तत्वाधान में ग्रामीणो के द्वारा खारे पानी की समस्या के समाधान अभी तक न कराए जाने से परेशान होकर युवा जन कल्याण समिति के द्वारा शासन प्रशासन के द्वारा खारे पानी की समस्या न किए जाने से परेशान होकर समिति ने कस्बा व ब्लाक क्षेत्र के खारे पानी से ग्रसित गंावों में पानी दो फिर बोट लो के नारे पोस्टर बैनर में लिखवाते हुए गांव के गली मौहल्ले के घरों में दीवारो पर चस्पा करना प्रारंभ कर दिया।युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने उन पर बेबजह दबाव बनाकर समस्या के समाधान कराए जाने के लिए पूरा सहयोग किए जाने की बात कहकर अनशन समाप्त तो करा दिया गया है।मगर जब तक जिले भर के 61 ग्राम पंचायतों व उनके माजरो को खारे पानी से निजात दिलाने के लिए लोकसभा चुनाव से पूर्व मीठा पेयजल योजना का लाभ नही दिलाया गया।तो ग्रामीण लोकसभा चुनाव को लेकर बहिष्कार जरूर करेगे।चन्द्रपाल सिंह ने बताया जो पार्टी उनकी समस्या को दूर कराएगी वही उनके बोट पाने की हकदार होगी।युवा जन कल्याण समिति के द्वारा क्षेत्र के गांव महासिंहपुर, नगला मया, राजगनगर, ग्वारऊ, कैशोंपुर, मंडनपुर, महेवा, भिंतर, सहित कई गंवों में दीवारो पर पोस्टर बैनर चुनाव बहिष्कार के चस्पा कर दिए गए है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1