हसायन (हाथरस लाइव डोट कोम ब्यूरो)। जरेरा पुलिस चैकी क्षेत्र के गांव नगला बीर सहाय बिजली घर की ओसीबी मशीनों में आई खराबी के कारण गुरूवार को शड डाउन लिए जाने के बाद भी ओसीबी मशीन ने ट्रिप नही हुई।ओसीबी के ट्रिप न होने के कारण एक सबिंदा बिद्युत कर्मचारी की जान पर बन आई।बिद्युत तार ठीक करने गए सबिंदा कर्मी को ओसीबी की गडबडी के कारण करंट लगने के कारण गिरकर घायल हो गया।बिद्युत कर्मचारियों के द्वारा संबिदा कर्मी को उपचार के लिए अलीगढ ले जाया गया।जहां से चिकित्सकों ने उसकी एक बाजू डैमेज होने के कारण काटे जाने की बात कहकर आॅल इंडिया हाॅस्पीटल के लिए रैफर कर दिया।जानकारी के अनुसार श्री कृष्ण कुमार पुत्र सोनपाल सिह निवासी सुल्तानपुर (पोरा) गुरूवार को भैकुरी फीडर पर गांव भैकुरी में राहुल पालीवाल के टयूबैल पर 11 हजार की बिद्युत लाइन को जोडने के लिए गया।तो संबिदा बिद्युत कर्मचारी श्री कृष्ण कुमार ने नगला बीर सहाय बिजलीघर पर तैनात एसएसओ राजेश कुमार शर्मा से शडडाउन लिया गया। बिजलीघर से फोन पर शडडाउन लिए जाने के बाद श्री कृष्ण कुमार लाइन जोडने के लिए बिद्युत पोल पर पहुंचा तो ओसीबी मशीन के ट्रिप न होने के कारण लाइन में करंट आने पर श्री कृष्ण कुमार लाइन व पोल से गिरकर घायल हो गया। जब इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने फोन करके संबिदा कर्मचारी व बिजलीघर पर सूचना दी तो मौके से एसएसओं भाग गया। वही संबिदा कर्मचारियों द्वारा घायल श्री कृष्ण कुमार को उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडीकल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने श्री कृष्ण कुमार की एक बाजू डैमेज होने की जानकारी देकर बाजू अलग किए जाने की बात कहकर आॅल इंडिया हाॅस्पीटल दिल्ली के लिए रैफर कर दिया गया।इस मामलें में जेई रामकुमार व एसएसओं राजेश कुमार शर्मा से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो दोनो के फोन नोट रिचेबल होने के कारण सम्पर्क नही हो सका।वही एसडीओ बिद्युत पर दो बार सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो बार बार बैल जाने के बाद भी उन्होने फोन रिसीव ही नही किया।
सबिंदा कर्मी बिद्युत पोल से गिरकर घायल, दिल्ली आॅल इंडिया के लिए किया रैफर
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।