आरएनटीसीपी-आईएमए समन्वय बैठक सम्पन्न

हाथरस (हाथरस लाइव डोट कोम ब्यूरो)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ब्रजेश राठौर की अध्यक्षता में जिला क्षय रोग केन्द्र पर आरएनटीपी-आईएमए की एक समन्वय बैठक आहूत की गई। जिसमें जनपद के समस्त निजी चिकित्सकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में डा. ए.एस. वशिष्ठ ने कहा कि समस्त निजी चिकित्सालयों, पैथोलाॅजी एवं संस्थानों को आरएनटीसीपी के अन्तर्गत निःक्षय पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। सभी संस्थानों के चिकित्सक अपना पंजीकृत संख्या, आधार कार्ड तथा बैंक पास बुक की सूचना निःक्षय पोर्टल अंकित करायें। जिससे आपके द्वारा उपचारित, बलगम जाॅच, चैस्ट एक्सरे, एफएनएसी या अल्ट्रासाउन्ड आदि के द्वारा टीबी की जाॅच रोगी की गयी है तो उसे आपके द्वारा नोटिफाई करना अनिवार्य है उसकी सूचना जिला क्षय रोग अधिकारी को उपलब्ध करायी जाय।
महानिदेशक राज्य क्षय नियंत्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  के अनुसार प्राइवेट हैल्थ फेसेलिटीज का वार्षिक नवीनीकरण तभी किया जायेगा, जब टीबी नोटिफिकेशन के साथ-साथ निजी चिकित्सकों, संस्थानों एवं पैथोलाॅजी का निःक्षय पोर्टल पर पंजीकरण हो। टीबी मरीजों का इलाज करने के साथ-साथ उनका निःक्षय पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य रुप से कराया जा रहा हो।
डा. वशिष्ठ ने बताया कि पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अब टीबी मरीजों के लिये वजन के अनुसार दवायें प्रतिदिन प्रदान की जा रहीं हैं। अब टीबी की दवायें अल्टरनेट डे नहीं दी जा रही।
इस अवसर परपूर्व महानिदेशक डा. वीपी गुप्ता एवं बागला चिकित्सालय के वरिष्ठ सेवानिवृत चिकित्सक डा. आरपी गुप्ता, डा. संजय अग्रवाल, अजीम, एम के उपाध्याय विशाल पाठक, मो. अशफाक, नीरज सक्सेना एवं नेम सिंह आदि उपस्थित रहे।
                                  हाथरस की हर खबर सीधे आपतक- www.hathraslive.com     

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1