हाथरस/मुरसान। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर बीती रात्रि को अंतर्राज्जीय बाह्य चोर गिरोह के शातिर 4 बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल की है और इनके कब्जे से चोरी व लूट की आधा दर्जन से अधिक बाइक, बुलेट व टैम्पो बरामद करने के साथ अवैध हथियार भी बरामद किये हैं लेकिन 3 शातिर पुलिस के हाथ से भाग जाने में सफल रहे।
कोतवाली परिसर में आज उक्त खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार ने बताया कि बीती रात्रि को कोतवाली प्रभारी जगदीश चन्द्र कंचना फाटक पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तभी उन्हें मुखबिर से मिली सूचना पर जटोई की ओर से 4 बाइकों पर 5 लोग आते दिखे तो वह हनुमान मंदिर चैराहा पर खडे हो गये और उक्त बाइक सवारों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो उक्त लोग बाइकें पीछे मोडकर भागने लगे जिस पर पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग 2 बदमाशों को पकड लिया लेकिन 3 भागने में सफल रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकडे गये बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम अजयपाल पुत्र ब्रजमोहन बघेल व बबलू पुत्र निरंजन उर्फ दरोगा निवासीगण गांव जटोई बताये तथा भागे हुए बदमाशों के नाम प्रदीप पुत्र राममूर्ति व संजू पुत्र बल्लो उर्फ बलवीर निवासीगण गांव करील तथा बबलू तोमर उर्फ बुद्धा पुत्र पीतम्बर ठाकुर निवासी नगला जमुनी थाना बल्देव कथुरा बताये हैं। पकडे गये बदमाशों से जहां चोरी की 2 बाइकें, एक रिवाल्वर 9 कारतूस जिन्दा बरामद किये गये हैं।
एएसपी ने बताया कि कोतवाली प्रभारी ने पकडे गये बदमाशों की निशानदेही पर रोशन निवासी जटोई के ट्यूबैल के पास बाजरा के खेत में से चोरी की 4 बाइकें व एक छोटा हाथी टैम्पों भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पकडे गये बदमाशों ने बताया कि वह चोरी व लूट के वाहनों को राजस्थान में बेचते हैं। एएसपी ने बताया कि उक्त बदमाशों का गैंग हाथरस, अलीगढ, मथुरा, दिल्ली व राजस्थान आदि में वाहन चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। उक्त गिरोह के फरार 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम दबिशें दे रही हैं। पकडे गये बदमाशों में बदमाश अजयपाल जिला बदर है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली प्रभारी जगदीश चन्द्र ने बीती रात्रि को ही इगलास रोड से भी चैकिंग के दौरान 2 शातिर वाहन चोरों को पकडा है। पकडे गये शातिरों ने अपने नाम धर्मेन्द्र पुत्र त्रिलोकी निवासी नगला गोपी व सेठी पुत्र प्रेमपाल निवासी नगला गजुआ थाना हाथरस गेट बताये हैं और इनके कब्जे से भी चोरी की एक बुलट व एक ग्लैमर बाइक तथा एक तमंचा व 4 कारतूस बरामद किये हैं। पूछताछ में पकडे गये लोगों ने बताया है कि वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है। खुलासा करने वाली टीम में एसओ जगदीश चन्द्र, एसआई देवेन्द्र कुमार, एचसीपी रविकांत, सिपाही हितेश कुमार, अंकित मान, प्रेमनाथ, गोरखनाथ, मनु चैधरी, रूप सिंह तौमर आदि शामिल थे।
कोतवाली परिसर में आज उक्त खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार ने बताया कि बीती रात्रि को कोतवाली प्रभारी जगदीश चन्द्र कंचना फाटक पर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तभी उन्हें मुखबिर से मिली सूचना पर जटोई की ओर से 4 बाइकों पर 5 लोग आते दिखे तो वह हनुमान मंदिर चैराहा पर खडे हो गये और उक्त बाइक सवारों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो उक्त लोग बाइकें पीछे मोडकर भागने लगे जिस पर पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग 2 बदमाशों को पकड लिया लेकिन 3 भागने में सफल रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकडे गये बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम अजयपाल पुत्र ब्रजमोहन बघेल व बबलू पुत्र निरंजन उर्फ दरोगा निवासीगण गांव जटोई बताये तथा भागे हुए बदमाशों के नाम प्रदीप पुत्र राममूर्ति व संजू पुत्र बल्लो उर्फ बलवीर निवासीगण गांव करील तथा बबलू तोमर उर्फ बुद्धा पुत्र पीतम्बर ठाकुर निवासी नगला जमुनी थाना बल्देव कथुरा बताये हैं। पकडे गये बदमाशों से जहां चोरी की 2 बाइकें, एक रिवाल्वर 9 कारतूस जिन्दा बरामद किये गये हैं।
एएसपी ने बताया कि कोतवाली प्रभारी ने पकडे गये बदमाशों की निशानदेही पर रोशन निवासी जटोई के ट्यूबैल के पास बाजरा के खेत में से चोरी की 4 बाइकें व एक छोटा हाथी टैम्पों भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पकडे गये बदमाशों ने बताया कि वह चोरी व लूट के वाहनों को राजस्थान में बेचते हैं। एएसपी ने बताया कि उक्त बदमाशों का गैंग हाथरस, अलीगढ, मथुरा, दिल्ली व राजस्थान आदि में वाहन चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। उक्त गिरोह के फरार 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम दबिशें दे रही हैं। पकडे गये बदमाशों में बदमाश अजयपाल जिला बदर है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली प्रभारी जगदीश चन्द्र ने बीती रात्रि को ही इगलास रोड से भी चैकिंग के दौरान 2 शातिर वाहन चोरों को पकडा है। पकडे गये शातिरों ने अपने नाम धर्मेन्द्र पुत्र त्रिलोकी निवासी नगला गोपी व सेठी पुत्र प्रेमपाल निवासी नगला गजुआ थाना हाथरस गेट बताये हैं और इनके कब्जे से भी चोरी की एक बुलट व एक ग्लैमर बाइक तथा एक तमंचा व 4 कारतूस बरामद किये हैं। पूछताछ में पकडे गये लोगों ने बताया है कि वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 5 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है। खुलासा करने वाली टीम में एसओ जगदीश चन्द्र, एसआई देवेन्द्र कुमार, एचसीपी रविकांत, सिपाही हितेश कुमार, अंकित मान, प्रेमनाथ, गोरखनाथ, मनु चैधरी, रूप सिंह तौमर आदि शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।