हाथरस- दून पब्लिक स्कूल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाकर बांटे बैच

हाथरस। आगरा रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल में आज भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दून पब्लिक स्कूल दिल्ली के कोर्डिनेटर सरत चंद्रन एवं जैकब ने मां शारदे के छविचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति दी। छात्र/छात्राओं ने मुख्य अतिथियों को ग्रीटिंग कार्ड और गुलदस्ते भेंट करते हुए उनका स्वागत सत्कार किया। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रैना कृष्णात्रे ने मुख्य अतिथियों का समस्त विद्यालय परिवार से परिचय कराते हुए उनका स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं ने मनोरंजक कब्बाली (हम लोग हैं ऐसे दीवाने) देशभक्ति से ओतप्रोत देशभक्ति नृत्य तथा एक अंग्रेजी गीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जैकब ने अलग-अलग विभाग के छात्र/छात्राओं को उनके बैच प्रदान कर सम्मानित किया गया। गांधी हाउस (नेहा अग्रवाल), मिल्खा हाउस (गौरी सिंह) थे। मुख्य अतिथि सरतचंदन ने समस्त पदाधिकारी, छात्र/छात्राओं को बैच प्रदान कर सम्मानित करते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई।
उन्होंने कहा कि यह विद्यालय अभी शिशु अवस्था में है लेकिन इसमें इतने कम समय से इतना विकास कर लिया है जैसे यह परिपक्वता की ओर शीघ्र ही बढ रहा हो। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी बहुत प्रशंसा की।
कार्यक्रम में प्रेसिडेंट स्टूडेंट काउंसिल होनहार जैन, हेड बाॅय गर्व वाष्र्णेय और राज कौडिन्य, हेड गर्ल सिमरन वर्मा और शाल्या शर्मा को बैच देकर उन्हें पदाधिकारी घोषित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त दून पब्लिक स्कूल परिवार का योगदान सराहनीय रहा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1