हाथरस- गेट क्षेत्र के नगला अलगर्जी में मकान का ताला तोडकर अध्यापक के घर से लाखों की चोरी से मची खलबली

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगर्जी में किराये पर रह रहे एक शिक्षक के मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोर लाखों का माल व नगदी चोरी कर ले गये। घटना से क्षेत्र में भारी खलबली मच गई है। बताया जाता है थाना हसायन क्षेत्र के गांव कानऊ निवासी महेशपाल पुत्र भीकम सिंह बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक हैं और पिछले करीब दो साल से नगला अलगर्जी में राकेश कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद के मकान में किराये पर रह रहे हैं। अध्यापक महेश पाल दीपावली पर अपने परिवार सहित अपने गांव गये थे जहां उनकी तबियत बिगड जाने से वह आ नहीं सके थे तथा आज उन्हें घर में चोरी हो जाने की सूचना मिली तो वह तत्काल आ गये।
बताया जाता है अज्ञात चोर ताला तोडकर घर में रखी अलमारी व बक्से के ताले तोडकर उनमें से करीब 5-6 लाख रूपये कीमत के जेवरात 2 जंजीर, 2 अंगूठी, मंगलसूत्र, कनौनी, 2 जोडी पायल, 2 सिक्का, लच्छे व 25 हजार रूपये नगद आदि को चोरी कर ले गये। पीडित अध्यापक ने घटना की रिपोर्ट हेतु थाना पुलिस को तहरीर दे दी है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1