हाथरस- डीपीएस स्कूल में बच्चें बिखेरेगें गीत व नाटक एवं संास्कृतिक पर निराली छटा, डीपीएस प्रांगण फिल्मोत्सव के रूप में सज गया, डीपीएस में लगा बाॅलीवुल मेला

हाथरस। डीपीएस अलीगढ़ में 12 नवंबर (आज) को आयोजित होने वाले सिने सुदर्शन की तैयारियों का अंतिम दौर चल रहा है। डीपीएस की शाखाओं के करीब 3500 बच्चे में से करीब 600 छात्राएँ, 1100 छात्र, भूतपूर्व छात्र एवं 400 शिक्षक तीन दिन (10,11 तथा 12 नवंबर) तक तीर्थधाम मंगलायतन के चैतन्य बसेरा, मंगल वसदि, मंगल शोभा, आदिनाथ विद्यानिकेतन तथा डीपीएस छात्रावास में ठहरे हुए हैं। 16000 वर्ग फुट का विशाल मंच पूरी तरह सज गया है किसी भी विसंगति को दूर करने के लिए कल ड्रैस के साथ रिहर्सल किया जाएगा। इस प्रकार 12 नवंबर को सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ पूरी साज सज्जा के साथ सतरंगी छटा बिखेरेंगे। विद्यालय की चारों शाखाओं के छात्रों में कार्यक्रम के प्रति अपूर्व उत्साह एवं खुशी का माहौल है।
संपूर्ण विद्यालय प्रांगण फिल्मोत्सव के रूप में सज गया है। चारों ओर नायक, नायिकाओं, खलनायकों के पोस्टर, कैमरायुक्त विशाल द्वार, कटाउट पर हीरो हीरोइनों के चित्र, रील आदि अपनी निराली छटा बिखेर रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो सारा बाॅलीवुड सिमट कर डीपीएस सीनियर विंग में आ गया हो। सम्पूर्ण नृत्यसामग्री डीपीएस, आर्ट विभाग  के शिक्षकों की देखरेख में बनाई गई हैं। 16 फिट के तीन भव्य प्रवेश द्वार बनाए गए थे जो फिल्मी संस्कृति को प्रदर्शित कर रहे थे। उन पर सजावट के लिए केनवास पर फिल्मों के पोस्टर दीवार, सिंघम, वाजीराव मस्तानी, सुल्तानी, मुगले आजम, शोले, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, राॅकस्टार, राउडी राठौर व मोहन जुदाड़ो के पोस्टर अनुपम शोभा को बढ़ा रहे थे।
प्लाई वुड के कट-आउट पर हीरोइन करीना कपूर, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, सुस्मिता सेन, हेमा मालिनी, प्रियंका चैपड़ा आदि ने सुन्दरता में चार चाँद लगा दिए। प्रोप्स में तीन बैल गाड़ी, 10 फीटवाली शोले की टंकी पर चढ़े धर्मेन्द्र, रेत पर बनी बालू की मूर्तियाँ, अवार्ड सेरेमनी, मदर इण्डिया, प्रभात सिनेमा, आइफा अवार्ड,  तोइफा अवार्ड व फिल्मफेयर अवार्ड को बालू पर उकेरा गया। कैमरायुक्त भव्यगेट बनाया गया जिसमें 20 बड़ी कैमरे की रीलें सजी हैं प्रोप्स नृत्यसामग्री में 50 गिटार, 30 मैंटालिन, 10 सितार, 20 ढोल और 03 विशाल नगाड़े, अखबार की कटिंग से बना कोलाज, बाॅक्स आॅफिस काउण्टर व मदर इण्डिया की मूर्ति  बनाकर तैयार किया गया सर्किल विथ लाइट, बाल विथ स्टैण्ड, मटके, शीशा, गोल्डन मास्क, सजी हुई छड़ियाँ, मराठी झण्डा, तलवार, ढाल, बिगुल, मंदिर, झोंपड़ी, एलईडी के साथ गिटार, रंगबिरंगी मटकी, विशाल वृक्ष, जंजीर, ढपली, शील्ड चार चाँद लगाते हुए आकर्षण का केंद्र-बिंदु बने हैं।  
बच्चों के खान-पान की व्यवस्था डीपीएस में रखी गई है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु विद्यालय के नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ हाॅस्पीटल से आए हुए डाॅक्टर भी यहीं पर रहेंगे तथा विद्यालय की सभी एम्बुलेंस आपातकालिक रूप से प्रतिपल उपस्थित रहेंगी। जिससे किसी भी छात्र को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रोग्राम को-आॅर्डिनेटर, प्रधानाचार्या पल्लवी उपाध्याय ने कहा कि सभी छात्र, छात्राएँ एवं विद्यालय परिवार शारीरिक एवं मानसिक रूप से कार्यक्रम की फाइनल प्रस्तुति के लिए तैयार हैं। हमें आशा है कि सभी के सकारात्मक सहयोग से इस कार्यक्रम को संपन्न होगा। प्रमुख प्रस्तुतियों के लिए क्रेन आदि अन्य मशीनों को लगाया गया। इस तरह का मंच अभी तक विद्यालय स्तर पर नहीं बनाया गया। पूरी टीम इस नए प्रयोग को लेकर बेहद उत्साहित है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1