हाथरस- 500 व एक हजार के नोट बदलने के लिये बैंकों में हो रही मारामारी, सुबह से लोग काम-काज छोड़ बैंको के गेट पर बैठे, देर शाम तक बैंको पर उमड़ी भीड़, अन्य काम छोड़ बैंको पर रही पुलिस

हाथरस। केन्द्र सरकार द्वारा 5 सौ व एक हजार रूपये के नोट बदले जाने के बाद बैंकों में कल से पुराने नोट जमा करने व नये नोटों का वितरण शुरू तो हो गया है लेकिन बैंकों में इतनी भीड उमड रही है कि लम्बी-लम्बी लाइनें लग गई है तथा आज भी लम्बी लम्बी लाइनें लगी रहीं और विद्युत विभाग में बिल जमा करने के लिए लोगों की भीड उमड पडी। अभी नये नोट कुछ ही लोगों को मिले हैं और ना ही 4 हजार रूपये बदल पा रहे हैं जबकि सबसे ज्यादा समस्या संकट उन लोगों को है जिनके यहां पर आज और कल शादी है और पुराने नोटों से बाइक या अन्य सामान नहीं मिल पा रहा है।
केन्द्र सरकार द्वारा 8 नवम्बर को अचानक 5 सौ का नोट बदलने व एक हजार का नोट बंद करने के ऐलान से पूरे देश के साथ जिले व शहर के आम जनमानस से लेकर व्यापारी, कारोबारी आदि सभी में भारी अफरा तफरी मच गई और उसी वक्त से बाजार में 5 सौ व एक हजार के नोट का प्रचलन थम गया तथा लोग त्राहि-त्राहि कर उठे। केन्द्र सरकार द्वारा कुछ जरूरी चीजों के लिये पुराने नोट लेने की अनुमति मिलने पर लोगों ने कुछ राहत की सांस ली लेकिन रोजमर्रा की वस्तुयें खरीदने के लिए संकट है जबकि सबसे बडी समस्या का सामाना उन लोगों को करना पड रहा है जिनके घरों में शादियां होनी हैं।
बैंकों के आज दूसरे दिन सुबह खुलते ही लोगों की बैंकों में लम्बी-लम्बी लाइनें लग गई तथा ज्यादातर लोग पुराने नोटों को जमा कराने के लिये लाइन में लगे थे जबकि कुछ लोग नोट बदलवाये जाने के लिये लाइन में लगे थे लेकिन बैंकों में अभी नई करेंसी नहीं आने से लोगों को जहां मायूसी हाथ लगी वहीं कुछ ही लोगों को नये नोट मिल सके हैं दूसरी निराशा उन्हें तब लगी जब बैंकों द्वारा उन्हें 4 हजार की जगह पर मात्र 2 हजार रूपये के ही नोट वह सौ-सौ के दिये गये।
शहर की स्टेट बैंक गांधी चैक, केनरा बैंक बुर्ज वाला कुंआ व सरक्यूलर रोड, इलाहाबाद बैंक तालाब चैराहा, पंजाब नेशनल बैंक मधुगढी व बैंक आॅफ बडौदा चक्की बाजार पर ग्राहकों की सबसे ज्यादा भीड व लाइनें दिखीं। अन्य बैंकों पर इतनी भीड नहीं थी वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस कप्तान केशव चैधरी ने बैंकों का जायजा लिया तथा कोतवाली प्रभारी सूर्यकांत द्विवेदी भी अपनी टीम के साथ बैंकों की चैकिंग करते रहे। उम्मीद है कि अगले 2-4 दिन में जहां भीड कम होगी वहीं स्थिति भी साफ हो जायेगी।
विद्युत विभाग में भी पुराने नोटों द्वारा बिल जमा करने की छूट मिलने पर आज विद्युत केन्द्रों पर भारी भीड उमड पडी और और लम्बी लम्बी लाइनें लग गईं। कुछ बैंकों में आज कैश खत्म हो जाने की शिकायतें रहीं तो कुछ बैंकों में कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही व देरी किये जाने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पडी।

-----------------------------------------------------विद्युत विभाग ने खोले काउन्टर-------------------------------------------------------------------
पांच सौ व एक हजार रूपये का नोट जमा करने के लिये विद्युत विभाग ने अपने कई स्थानों पर काउंन्टर खोले है। जिस किसी व्यक्ति का पुरा बिल रूका हुआ है तो वह अपने पांच सौ व एक हजार जमा कर सकते है अपने बिल का भुगतान। वही सुबह से ही विद्युत विभाग ने खुले काउन्टर पर सुबह से ही उपभोगताओं की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे विद्युत अधिकारियों ने एक नही बल्कि दो अलग से काउन्टर खुलवाये गये।

-----------------------------मेडीकल दुकानदार नही ले रहे पांच सौ व एक हजार रूपये का नोट-----------------------------------------------
पांच सौ व एक हजार के नोट ने लोगों को रूलाना शुरू कर दिया है। गत दिवस से बंद किये गये पांच सौ व एक हजार के नोटों को लेकर काफी लोग परेशान है। किसी के यहां शादी है तो कोई बीमार पड़ा। वही बात करे मेडीकल दुकान की तो वह भी पांच सौ व एक हजार रूपये का नोट लेने के तैयार नही है। जिससे लोग काफी चिचंत है। कई लोग ऐसे भी मिले जिनके यहां चार तीन दिन बाद शादी है और वह बाजार सामान लेने गये तो दुकानदार ने उन्हे लौटा दिया। और बैंक में जाये तो एक दिन में चार हजार रूपये ही बदल सकते है। जिससे लोग काफी परेशान नजर आ रहे है। 

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1