हाथरस। शहर में चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं और बदमाश पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और पिछली घटनाओं का खुलासा नहीं हो पा रहा है तथा चोरों ने अब बीती रात्रि को मार्ग मुरसान गेट स्थित एक कचरी फैक्ट्री व दूध डेयरी की दीवारों को काटकर लाखों रूपये का माल चोरी कर ले गये।बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के मुरसान गेट पर बौहरे वाली देवी मंदिर के सामने वेदप्रकाश पुत्र रामजीलाल निवासी गांव मोहनपुर (कोटा कपूरा) की दूध डेयरी की दुकान है तथा कल उनके घर पर गांव में कार्यक्रम होने पर सभी लोग गांव चले गये थे और आज सुबह जब आये तो नजारा देखकर दंग रह गये। बीती रात्रि को अज्ञात चोर दीवार काटकर करीब 50 हजार रूपये की नगदी चोरी कर ले गये। इसके अलावा चोरों ने दुकान में बैठकर आराम से खूब दूध, दही व घी भी उडाया।
दूसरी घटना वहीं हाथी वाली जीन में सीकनापान गली निवासी मोहित कुमार वाष्र्णेय पुत्र सतीश चन्द्र गुप्ता की कचरी फैक्ट्री ओम पैकर्स की भी दीवार काटकर घुस गये और अलमारी व दराजों के ताले आदि तोडकर 30-40 हजार रूपये की नगदी व मशीनरी के पार्टस आदि को चोरी कर ले गये। घटना की खबर से क्षेत्र में जहां भारी खलबली मच गई है वहीं सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और छानवीन की। घटना की रिपोर्ट हेतु तहरीर दे दी गई हैं।


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।