हाथरस/मुरसान। स्थानींय सादाबाद रोड़ स्थित बीएचयू आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व दिवस के मौके पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दही हांडी प्रतियोगिता में 48 बच्चों ने भाग लिया। जिनको 4 टीमों में विभाजित कर दिया। प्रत्येक टीम में 12 छात्र थे। जिसमें ललित कुमार ने मटकी को फोड़कर अपनी टीम को कामयाबी दिलाई। इस मौके पर प्रबंधक प्रदीप शर्मा ने विजयी टीम को पुरूष्क्रत करते हुये बधाई दी। प्रतियोगिता के मौके पर रूपेन्द्र चैहान, अंकुर अग्रवाल, विष्णु ठैनुआ, पुपेन्द्र, लोकेश, अतुल आदि लोग मौजूद रहे।
हाथरस/मुरसान- बीएचयू आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन
hathras live
0


एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।