हाथरस- जिले में अवैध मिटटी खनन पर जिलाधिकारी सख्त, एसडीएम व तहसीलदारों को दिये रात्रि में चैकिंग करने के निर्देश

हाथरस। जिलाधिकारी नेे जिले में कर-करेत्तर एवं राजस्व के निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करने लिए विभागीय कार्यकलापों में तेजी लाने के लिये अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। उन्होंने जिले में अवैध मिट्टी खनन की शिकायतों को संज्ञान में लेकर सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को रात्रि के समय चैकिंग करने के बारे में कडे निर्देश दिये और कहा कि अवैध रूप से मिट्टी के खनन पर कडाई से अंकुश लगाया जाये और सक्षम अनुमति के पश्चात निर्धारित मात्रा से अधिक मिट्टी का कतई खनन न होने पाये-कडाई से सुनिश्चित किया जाये।
      जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कलक्टेट में सम्पन्न स्टाफ बैठक में मुख्य एवं विविध देयों की बसूली, कर-करेत्तर तथा राजस्व कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए मानक के अनुसार राजस्व बसूली करने के संबंध में सभी अधिकारियों को कडी हिदायत दी। उन्होंने बडे बकायेदारों से राजस्व बसूली के लिए कडी कार्यवाही सुनिष्चित करने और कर-करेत्तर के वार्षिक लक्ष्य की शतप्रंतिशत पूर्ति करने के लिये नियमित रूप से समीक्षा करने के लिये सभी अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। डीएम ने करों की चोरी पर सख्तीपूर्वक अंकुश लगाने पर जोर देते हुए प्रभावी ढंग से प्रवर्तन कार्यवाही करने के लिये विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये।
डीएम ने तहसील दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों तथा कार्यालयों में जनसमस्याओं से संबंधित प्राप्त प्रार्थना पत्रों के गुणवत्ता सहित समय से निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुंचाने हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। उन्होंने वाणिज्यकर, विद्युत, परिवहन तथा कृषि विपणन विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व बसूली किये जाने हेतु सार्थक प्रयास न किये की स्थिति पर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु विभागीय उच्चाधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिये।
श्री अविनाश कृष्ण सिंह ने शासन की प्राथमिकताओं में शामिल एसएसडीजी, आरटीआई प्रकरण, मुख्यमंत्री, शासन, परिषद, आयोग के संदर्भ, तहसील दिवस, रिट याचिका, कोर्ट केस आदि मामलों की विभागवार समीक्षा कीे और उनका समय से निस्तारण करने हेतु विभागीय अधिकारियों तथा कलक्टेªट स्थित सभी पटल सहायकों को कडी हिदायत दी।
    अपर जिलाधिकारी अली हसन कर्नी ने बैठक में कर-करेत्तर की विभागवार समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष माह जुलाई की अवधि में वाणिज्य कर में 79 प्रतिशत, स्टाम्प रजिस्ट्रेशन में 67 प्रतिशत, आबकारी में 95 प्रतिशत, बैंक देय में 155 प्रतिशत, विद्युत देय में 91 प्रतिशत, परिवहन में 86 प्रतिशत, मनोरंजनकर में 99 प्रतिशत, नगर निकाय में 66 प्रतिशत तथा मण्डी समिति में 99 प्रतिशत राजस्व कर बसूली की जानकारी पर निर्धारित मानक के अनुसार राजस्व बसूली करने के संबंध में समस्त एसडीएम, तहसीलदारों तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उप जिलाधिकारी राकेश कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, केपी तौमर, राजपाल सिंह, ओसी कलक्टेªट वीपी तिवारी, समस्त तहसीलदार, आबकारी अधिकारी हुकुम सिंह, डीएसओ सुरेन्द्र यादव, सामाजिक वानिकी, विद्युत, बैंक, वाणिज्यकर, परिवहन, स्टाम्प रजिस्टेशन, मनोरंजनकर, नगर पालिका, नगर पंचायत, मण्डी समिति आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1