हाथरस- कस्बा सहपऊ में 1 और थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव नगला दुर्जी में 1 महिला को सर्प ने काटा, उपचार हेतु बागला अस्पताल में भर्ती

हाथरस। बारिश के मौसम में सर्प बाहर निकल रहे हैं और लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। अलग-अलग 2 स्थानों पर 2 महिलाओं को सर्प द्वारा डस लेने से गम्भीर रूप से घायल हो गईं।
कस्बा सहपऊ निवासी 26 वर्षीय श्रीमती कंचनदेवी पत्नी पवन को तथा थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव नगला दुर्जी निवासी 45 वर्षीय श्रीमती वीरवती पत्नी विजय सिंह को सर्प ने डस लिया और दोनों को उपचार हेतु बागला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1