हाथरस/सिकन्दराराव- बदमाशो ने हथियारों के बल पर सवारियों से भरी बस को लूटा, लगभग 40 यात्रीयो से लाखो की लूट

हाथरस/सिकन्दराराव (संदीप पुण्ढीर की रिपोर्ट)। कोतवाली क्षेत्र में बदमाश बैखौफ होकर एक के बाद एक घटना को अंजाम दे रहे हैं। और पुलिस हाथ पर हाथ रखे नजर आ रही है। अभी कुछ समय पूर्व कासगंज रोड पर दम्पत्ति के साथ लूट के बाद पति की हुयी हत्या का शीघ्र खुलासा किये जाने का दावा पुलिस करती रह गयी और क्षेत्र के बैखौफ बदमाशों ने एटा रोड पर सवारियों से भरी रोडवेज बस को लूटकर एक बार फिर पुलिस को चुनौती दे डाली। आपको बता दें कि रविवार को उरई डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से उरई जा रही थी सिकन्दराराव क्षेत्र में एटा रोड पर एक चाय की दुकान पर बस रूकी और वहां कुछ देर चाय नास्ता करने के बाद बस चली तो बहां से थोडी दूर गांव फुलरई के पास जाकर बस में सवारी के रूप में बैठे 8 बदमाशों ने हथियार निकाल लिये और सवारियों को चारों ओर से घेर लिया। एक बदमाश ने बस चालक को हथियार के बल पर मारपीट कर बस से बाहर फेंक दिया और स्वयं बस चलाने लगा। बैखौफ बदमाशों ने हथियारों के बल पर बस में बैठी लगभग 40 सवारियों के साथ जमकर मारपीट की और उनके पास जो भी था रूपया, जेबर, मोबाइल सब कुछ लूट लिया। महिलाओं के कान के कुन्डल, गले की चैन, मंगलसूत्र सब कुछ बदमाशों ने लूट लिया। लगभग 40 मिनट तक चलती बस में बदमाशों ने लूटपाट की और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। पुलिस घटना की जाँच में जुटी हुयी है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1