हाथरस- सासंद राजेश दिवाकर के प्रतिनिधि मण्डल ने नगला सकत में मृतक परिजनों को ढांढस बंधाया

हाथरस। सांसद हाथरस राजेश दिवाकर के दिवाकर समाज के प्रतिनिधि पंजाबी लाल दिवाकर के नेतृत्व में दिवाकर समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल हसायन ब्लाॅक के नगला सकल गंाव पहुंचे और मृतक सोनपाल पुत्र भूदेव के घर पहंुच कर घटना की जानकारी दी और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और उन्हें हर संभव मदद का आष्वासन दिया। श्री पंजाबी लाल दिवाकर ने कहा कि दुःख इस घडी में परिवार अपने आपको अकेला न समझे और उन्होंने कहा कि पूरा दिवाकर समाज उनके साथी खड़ा है। इसके बाद प्रतिनिधि मण्डल ने थाने पहंुचकर अधिकारियों से वार्ता कर खुलासे की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल में सुरेश भारती, केपी सिंह, माणिकचन्द्र पंच, महिपाल सिंह, राजकुमार शामिल थे। वहीं इधर सिकन्दराराव के सांसद प्रतिनिधि विवेकशील राघव ने भी हसायन के गांव नगला सकत में पंहुचकर मृतक के परिजनों का ढांढस बधाया ।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1