हाथरस- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कल 21 जून को (आज), बागला कालेज में आयोजित योग शिविर में करीब पांच हजार साधक-साधिकायें लेंगी भाग

हाथरस। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को पूरे विश्व में लगभग 200 देशों द्वारा एक ही दिन कल 21 जून को विशाल रूप में आयोजित किया जा रहा है। बाबा रामदेव के निर्देशन में उनके प्रयास से पूरे विश्व में यह आयोजन किया जा रहा है। स्वामी रामदेव के प्रयास से ही जन-जन में योग काफी लोप्रिय हो चुका है। यही नहीं पूरे विश्व में भी स्वामीजी का प्रयास उल्लेखनीय है।
उक्त बातें कामरेड भगवानदास मार्ग स्थित आर्य समाज मुरसान द्वार में आयोजित प्रेस वार्ता में भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी ऋषि कुमार व युवा भारत जिला प्रभारी विक्रम सिंह ने बताते हुये शहर की समस्त जनता से कल 21 जून को बागला डिग्री कालेज के मैदान में अधिक से अधिक संख्या में सुबह 5 बजे पहुंचने की अपील की है। साथ ही अवगत कराया कि प्राणायाम आसान से सभी साध्य एवं असाध्य रोगों को दूर किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कल योग दिवस के मौके पर बागला कालेज में आयोजित योग शिविर में करीब 5 हजार साधक-साधिकाओं के पहुंचने की उम्मीद है और जिले के कस्बों व ग्रामीणों में गठित समितियों के तत्वावधान में भी योग दिवस पर योग शिविर आयोजित होंगे।
प्रेस वार्ता में अनिल कूलवाल, श्रीमती डौली शर्मा, ललिता बंसल, डा. श्याम वर्मा, सुनील वर्मा, रिंकू वर्मा, विपिन कुमार, सुरेन्द्र बंसल, गौरव अग्रवाल, बाल गोविन्द अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अमित, संदीप सिंह आर्य आदि साधक एवं साधिकायें उपस्थित थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1