भैंकुरी में 11 मर्इ से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा की होगी अमृतमयी वर्षा


सिकन्दराराव। वैदिक ज्योतिष संस्थान एवं मनकामेश्वर नारायण धाम मंदिर जीर्णोद्धार समिति भैंकुरी पर 11 मर्इ से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा की अमृतमयी वर्षा एवं महाविष्णु यज्ञ में वैदिक मंत्रों की त्रिवेणी बहेगी।
  उक्त जानकारी कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सत्यप्रकाश शर्मा ने परशुराम वाटिका पर बुलार्इ पत्रकारवार्ता में दी। परमपूज्य आचार्य ब्रजेश शास्त्री ने बताया कि यमुना बचाओ संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक एवं विश्व पटल पर सबसे बडी गौशाला के संचालक अंतरविद्वीय संत परमपूज्य रमेश बाबा जी की सद्प्रेरणा से उनकी पूज्य शिष्या साध्वी मुरलिका के मुखारबिन्दु से श्रीमद्भागवत महापुराण की अमृतमयी वर्षा एवं वैदिक ज्योतिष संस्थान यज्ञाचार्यो द्वारा जनकल्याणार्थ एवं देश की खुशहाली अमन चैन,शांतिसौहार्द की भावना से आयोजित विष्णु महायज्ञ सिकंदराराव क्षेत्र की खुशहाली सुख,समृद्धि दैवीय आपदा के प्रकोप से सभी दिशाओं में रक्षार्थ धार्मिक आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय संत पूज्य रमेश बाबा श्रीमहाराज उमाशक्ति पीठ के पीठाधीश्वर रामदेवानन्द सरस्वती महाराज के अलावा अन्य विद्वान संत पुरूषों का आशीवर्चन भी प्राप्त होगा; कार्यक्रम के आयोजक सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि उक्त कार्यक्रम पौराणिक धरोहर श्री मनकामेश्वर नारायण मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के परिपेक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। उन्होने समस्त क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने में सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया। वार्ता के दौरान चेतन शर्मा,सत्यप्रकाश नागर आदि प्रमुख थे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1