सिकन्दराराव। स्थानीय पंत चौराहे पर कोतवाल द्वारा एक खीरे की ढ़केल वाले को डंडे मारने से उग्र हुये लोगों का आक्रोश इतना बढ़ गया कि उन्होने पंत चोराहे पर ढकेल लगाकर चारो ओर की सड़को को जाम कर दिया तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पडा़ तथा पीछे हटकर एक कार्यालय में जा कर बैठना पड़ा।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्थानीय पंत चौराहे पर खीरे की ढकेल लगा रहे एक युवक को कोतवाल द्वारा डंडे मारने से उसके पैर तथा कमर में चोट आ गयी जिससे उसपर खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था बताया जाता है कि कोतवाल ने उसे दो सौ रूपये देकर वहाँ से ढकेल पर रखकर मुंह बन्द रखने की कहकर भेज दिया और कुछ दूर ढकेल ले जाने के पश्चात उक्त खीरा बिक्रेता को आक्रोशित सैकडो लोग ढकेल पर लिटाकर वापस पंत चौराहे पर लें आये तथा आक्रोशित लोगों ने पंत चौराहे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी राजेन्द्र कश्यप के गाड़ी से उतरते ही लोगों ने कोतवाल के खिलाफ नारेबाजी प्रारम्भ कर दी तथा जमकर हंगामा करने लगे कुछ लोगों ने उपजिलाधिकारी को भीड से निकालकर सुरक्षित स्थान पर बिठवाया। लोगों में तीव्र आक्रोश व्याप्त था तथा वो कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही की माँग कर रहे थे। जाम खुलवाने पहुँची पुलिस को देखकर गुस्साये लागों ने नारेवाजी प्रारम्भ कर दी। इसी बीच आक्रोशित लोगो के बीच में से किसी ने पुलिस के उपर पथराव कर दिया। पुलिस हरकत में आयी और पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर जाम खुलवाने पर वहाँ अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। आक्रोशित लोग पुलिस पर पथराव करने लगे। पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिये लाठी का प्रयोग किया तथा भीड पर जमकर लाठीया भांजी। घटना स्थल पर फायरिंग की भी आवाजें सुनी गयीं समाचार लिखे जाने तक पंत चौराहे पर स्थिति गम्भीर बनी हुर्इ थी। एएसपी श्रीकृष्ण मौके पहुँच कर आवश्यक जानकारी ले रहे थे। तथा मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।



एक टिप्पणी भेजें
जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।