झाड़ियों में मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

हाथरस। आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक के पीछे झाड़ियों में एक व्यक्ति का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। लगभग 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के सिर और शरीर पर धारदार हथियार से वार के गंभीर निशान पाए गए।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण व कोतवाली निरीक्षक गिरीश चंद्र गौतम मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। बाद में अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस भी गए। पुलिस मृतक की पहचान व हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1