संपूर्ण समाधान दिवस में 12 शिकायतें दर्ज, 4 का मौके पर निस्तारण

सासनी। तहसील सभागार सासनी में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम जे. प्रकाश चंद और एसडीएम नीरज शर्मा की अध्यक्षता में जनसुनवाई की गई। इस दौरान एडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि समाधान के बाद शिकायतकर्ता से संतुष्टि की पुष्टि अवश्य करें और आवश्यकता पड़ने पर दोनों पक्षों को बुलाकर समाधान कराएं।इस अवसर पर कुल 12 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार डॉ. रजत कुमार, बीडीओ सुरेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत बिहारी लाल, एसडीओ आशीष रत्न, राजस्व निरीक्षक नीरज शर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने
Post ADS 1