महाअष्टमी पर धार्मिक आयोजनों की रही धूम, घर घर हुई माता रानी के अष्टम स्वरूप महागौरी की आराधना

हाथरस/सिकंदराराव। नगर में मंगलवार को चैत्रीय नवरात्रों की महाअष्टमी पर धार्मिक आयोजनों की धूम रही। प्रातः भोर बेला से ही देवी मंदिरों में माता रानी के भक्तजनों की भारी भीड़ रही। हाथ में जलाभिषेक का लोटा, पूजा की थाली, छोटे से हवन कुंड में अग्यारी, माता रानी की जयकारों की गूंज के साथ मंदिरों में खासा उत्साह देखते बन रहा था।


जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठानों के तहत दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ हवन यज्ञ के आयोजन की त्रिवेणी भी बह रही थी। मंगलवार को दुर्गा महा अष्टमी पर माता रानी के अष्टम स्वरूप महागौरी के रूप में पूजा अर्चना आराधना कर मंगलमय की कामना की गईं एवं छोटी-छोटी कन्याओं के चरण धोकर तिलक लगाकर आरती उतारकर उन्हें जिमाया गया एवं उपहार स्वरूप माता रानी की चुनरी, दक्षिणा, चॉकलेट, बिस्किट, गिफ्ट पैकेट आदि देकर कन्या रूप में माता रानी का घर-घर में पूजन किया गया। छोटी-छोटी कन्याओं की टोलियां बहुत ही साज सज्जा के साथ दुर्गा महा अष्टमी पर अपना आशीर्वाद देने घर-घर जाकर मानव जाति के कल्याण की कामना कर रही थीं। वही नवरात्रों के प्रारंभ में देवी मंडपम में की गई घट स्थापना की मंगल गीतों माता रानी के भजनों के साथ अपनी इष्ट कुलदेवी के मंदिरों में सिराया गया। संध्याकाल में नगर के सुविख्यात सिद्धपीठ पथवारी माता मंदिर, चामुंडा माता मंदिर, केला करोली माता मंदिर, संतोषी माता मंदिर, शिवालय स्थित महाकाली माता मंदिरों पर धार्मिक आयोजन अनुष्ठानों की धूम रही। जगह-जगह चना, हलवा, खीर, पुरी का प्रसाद वितरित किया गया तो वहीं माता रानी के भजनों व भेंटों का गुणगान किया गया। महाअष्टमी पर पूरा नगर, गली, मोहल्ले भक्ति रसधारा से सरोवर नजर आए।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने