कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष का व्यय प्रेक्षक ने निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश

हाथरस। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में तैनात व्यय प्रेक्षक प्रवीन रेड्डी ने कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित निर्वाचन नियंत्रण/एम0सी0एम0सी0/वीडियो अवलोकन एवं लेखा कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


निर्वाचन नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) के निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने तैनात प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों/कर्मचारियों को प्राप्त हो रही प्रत्येक शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अब तक कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों एवं निस्तारण की प्रगति हेतु शिकायत पंजिका का अवलोकन किया। सी-विजिल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के ससमय निस्तारण हेतु संबंधित विधानसभा क्षेत्र में तैनात अवलोकन टीम को सूचित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् उन्होंने एम0सी0एम0सी0 कक्ष का निरीक्षण किया। जहाँ पर उन्होंने विज्ञापन/पेड न्यूज विवरण, चुनाव प्रचार सामग्री अनुमति पत्रावली, अनुलग्नक-1 रिपोर्ट तथा अन्य पत्रावलियों का अवलोकन कर समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों पर प्रकाशित/संचालित विज्ञापन एवं पेड न्यूज का गहनता से अवलोकन करने और प्रकाशित विज्ञापन का व्यय विवरण तैयार कर लेखा टीम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। तत्पश्चात् उन्होंने वीडियो अवलोकन एवं लेखा कक्ष का निरीक्षण कर अब तक प्राप्त व्यय विवरण के संबंध में गहनता से जानकारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक, प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, डिप्टी कलेक्टर/कंट्रोल रूम प्रभारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने