गाँव मूंढा नौजरपुर मे मूंढे वाली माता के मंदिर पर 16 व 17 अप्रैल को रामनवमी मेले का होगा आयोजन

हाथरस/सिकंदराराव। कोतवाली क्षेत्र के गांव मूंढा नौजरपुर में चैत्र माह की रामनवमी पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि से मंदिर परिसर में बाल व्यास शास्त्री लक्ष्मी पुत्री हेतसिंह निवासी जैथरा जिला एटा श्रीमद भागवत कथा कर रही हैं। वही मेले को लेकर दुकानदार अपनी अपनी दुकानों की तैयारी में जुटे हुए हैं।


आयोजन महीपाल सिंह चौहान ने बताया कि अष्टमी वाले दिन शाम 8:00 बजे से श्री कुंती आदर्श संगीत नाटक कला मंडल पार्टी जनपद हाथरस को बुलाया गया है जोकि नाटक प्रोग्राम करेंगे। वहीं दूसरे दिन रामनवमी को सुबह 11:00 बजे से यात्रा पथवारी माता से शुभारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए  मूंढेवाली माता पर शाम 5:00 बजे यात्रा का समापन किया जाएगा।

रामनवमी की रात्रि 8:00 से सुबह 6 बजे तक हरिमोहन पाठक राम नाटक कला मंडल पार्टी हाथरस द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम दिखाए जाएंगे। आयोजक मंडल समिति द्वारा आम जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए क्षेत्रीय जनता से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने