पीएम श्री विद्यालय बिजलीघर में हुआ स्काउट गाइड शिविर का समापन

- यतेंद्र सेंगर, संवाददाता

सासनी। मुख्यायुक्त उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड एवं उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट हाथरस के आदेशानुसार पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय बिजलीघर में स्काउट एवं गाइड को प्रगतिशील प्रशिक्षण प्रवेश सोपान कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजकुमारी ने की एवं मुख्य अतिथि स्काउट मास्टर डॉ. पुष्पेंद्र सिंह रहे। 


आयोजित कार्रक्रम में स्काउट मास्टर रणजीत सिंह एवं गाइड कैप्टन डा. सतना ने स्काउट एवं गाइड की टोली का गठन कराया। डा.पुष्पेंद्र सिंह ने बच्चों को स्काउट गाइड की प्रतिज्ञा दिलाई एवं पायनियर के अंतर्गत विभिन्न रस्सी की गांठे लगाना सिखाया। स्काउट मास्टर रणजीत सिंह ने बच्चों को स्काउट के नियम विस्तृत से समझाये। गाइड कैप्टन डा. सतना ने बच्चों को प्रार्थना एवं झंडा गीत की लय सिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत लाॅर्ड बेडेन पॉवेल के छह व्यायाम के द्वारा कराई गई। सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन करके स्काउट गाइड को दीक्षा दी गई। कार्यक्रम में अंजलि, अपेक्षा, प्रियंका, रागनी, मीरा, तनीषा, प्रवीण, सुशील, तरुण, सिद्धार्थ, मुकेश आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Post a Comment

जयहिंद मीडिया नेटवर्क में अपनी बात रखने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

और नया पुराने